News Report

दिल्ली: हवाला के पैसों के साथ पकड़ी गई एयर होस्टेस, DRI ने जेट एयरवेज से धर-दबोचा

Informações:

Sinopsis

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर जेट एयरवेस में कार्यरत 25 साल की एक एयर होस्टेस को हवाला के जरिए विदेशी करेंसी बाहर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलीजेंस (DRI) ने इस एयरहोस्टस को दिल्ली से हांगकांग जा रही फ्लाइट में आज सुबह तीन बजे गिरफ्तार किया, जिसके बाद तलाशी के वक्त पुलिस ने उसके पास से अल्यूमिनियम फॉयल में लपेटे हुए कुल 80 हजार अमेरिकी डॉलर नकदी जब्त किए।