News Report

गुजरात के बाद महाराष्ट्र में हार्दिक, जिग्नेश और अल्पेश उड़ाएंगे बीजेपी की नींद !

Informações:

Sinopsis

गुजरात चुनाव में बीजेपी को नाको चने चबवाने के बाद अब गुजरात के लड़कों की नज़र पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र पर है. 2014 में बीजेपी ने मोदी लहर पर सवार होकर 15 साल से चल रही कांग्रेस-एनसीपी सरकार का तख्त़ापलट किया था. सिर्फ विधानसभा चुनाव ही नहीं बल्कि कई जिला परिषद और पंचायत चुनावों में विपक्षी दल हार चुके हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में सियासी जमीन बचाने की कोशिश कर रही कांग्रेस और एनसीपी को गुजरात के त्रिदेव में उम्मीद नज़र आ रही है.