Sbs Hindi - Sbs

पहाड़ी नमक पीस कर खोली कंपनी, उत्तराखंड के रहने वाले संदीप पांडे बनाते हैं कई फ्लेवर वाले नमक

Informações:

Sinopsis

उत्तराखंड के रहने वाले संदीप पांडे और उनके दोस्तों ने पहाड़ी पीसे नमक के स्वाद को लोगों में इतना बड़ा दिया है कि आज इस टीम के तीन स्टोर और बहुत से रिटेलर हैं। वे अपने इस नमक के बिज़नेस द्वारा करोड़ो कमा रहें हैं और बहुत किस्मों के फ्लेवर के नमक बनाते है। यही नहीं आज विदेशों में भी इनके कंपनी द्वारा बनाया नमक बेचा जाता है।